सोनी या हॉटस्टार पर नहीं दिखेंगे भारत-AFG के मैच, कहां देख पाएंगे सीरीज

9 JAN 2024

Credit: Getty/BCCI

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 11 जनवरी से शुरू हो रही है.

इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. रोहित और विराट कोहली की 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी हुई है.

इस टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क या डिज्नी हॉटस्टार पर नहीं होगा. साथ ही इसकी स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर भी नहीं होगी.

भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों का टीवी पर प्रसारण Sports 18 और कलर्स Cineplex चैनल पर किया जाएगा.

वहीं मोबाइल और डेस्कटॉप यूजर्स जियो सिनेमा के जरिए मुकाबलों का फ्री में आनंद ले पाएंगे. 

इसके अलावा डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी भारत-अफगानिस्तान सीरीज का सीधा प्रसारण होगा.

भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा. फिर दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा.

इसके बाद बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम टी20 सीरीज के आखिरी मैच की मेजबानी करेगा. भारत-अफगानिस्ता के बीच तीनों टी20 मैच शाम सात बजे से शुरू होंगे. यानी टॉस शाम 6.30 बजे ही हो जाएगा.

अफगानिस्तान सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.