कप्तान राहुल का ब्लंडर, सूर्या की थ्रो पर नहीं कर पाए लप्पू सा रन-आउट, Video

22 सितंबर 2023

By: aajtak.in/sports

Credit: GETTy/AFP/AP

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया.

22 सितंबर को हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी विकेटकीपर केएल राहुल ने संभाली.

मैच के दौरान केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर काफी गलतियां की. एक मौके पर राहुल ने मार्नस लाबुशेन को रन-आउट करने का बड़ा मौका गंवा दिया.

यह पूरा वाकया 23वें ओवर में हुआ. जडेजा के उस ओवर में पहली गेंद को लाबुशेन ने कवर की ओर धकेलकर करके एक रन लेना चाहा.

इसी बीच कवर में मौजूद सूर्यकुमार यादव ने राहुल की तरफ सीधा थ्रो किया, लेकिन भारतीय कप्तान गेंद को कलेक्ट नहीं पाए.

यदि राहुल गेंद को पकड़कर स्टम्प बिखेरे देते तो लाबुशेन रन आउट हो जाते. उस समय लाबुशेन विकेट से काफी दूर थे.

भारतीय टीम में स्पेशलिस्ट विकेटकीपर ईशान किशन मौजूद हैं, ऐसे में राहुल का विकेटकीपिंग करना समझ से परे है.