'लॉर्ड' शार्दुल की इकोनॉमी रेट पर उठे सवाल, बनाया ये अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड

23 सितंबर 2023

By: Krishan Kumar

Credit: GETTy/AFP/AP

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 5 विकेट से जीत शानदार हासिल की.

हालांकि इस मुकाबले में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और उन्होंने 10 ओवरों में 78 रन लुटा दिए. शार्दुल एक भी विकेट नहीं ले पाए.

शार्दुल ठाकुर ने इसके साथ ही एक वनडे इंटरनेशनल में अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

शार्दुल अब वनडे इंटरनेशनल के इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं.

शार्दुल ने इस मामले में न्यूजीलैंड के जिमी नीशम को पीछे छोड़ दिया. शार्दुल की इकोनॉमी रेट 6.20 (मिनिमम 300 ओवर्स) है.

वहीं नीशम की वनडे इंटरनेशनल में इकोनॉमी रेट (6.09) है. एस श्रीसंत इस मामले में (6.07) तीसरे नंबर पर हैं.

मोहाली वनडे में टीम इंडिया की जीत के हीरो मोहम्मद शमी रहे. शमी ने 51 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया.