कंगारू बल्लेबाज ने सूर्या के अंदाज में जड़ा चौका, भारतीय कप्तान का रिएक्शन VIRAL

24 NOV 2023

Credit: Getty/JIO Cinema

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में दो विकेट से जीत हासिल की.

मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोश इंग्लिस काफी सुर्खियों में रहे. इंग्लिस ने 11 चौके और आठ छक्के की मदद से 50 गेंदों पर 110 रन बनाए.

इस पारी के दौरान इंग्लिस ने कुछ अद्भुत स्ट्रोक्स लगाए. पारी के 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह की दूसरी गेंद पर इंग्लिस ने स्कूप करके चौका लगाया.

इंग्लिस ने सूर्यकुमार यादव के अंदाज में ये शॉट लगाया था. ऐसे में भारतीय कप्तान सूर्या भी इस शॉट को देखकर चकित रह गए.

इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन रहे. 

ईशान मैच में 39 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए. ईशान ने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 शानदार चौके लगाए.

दूसरी ओर सूर्यकुमार ने 42 गेंदों पर कुल 80 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार ने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 9 दमदार चौके जड़े.