'माही भाई से...', रिंकू सिंह ने खोला अपनी तूफानी बैटिंग का राज

24 NOV 2023

Credit: Getty/JIO Cimema

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में दो विकेट से जीत हासिल की.

भारतीय टीम की जीत में रिंकू सिंह का भी अहम रोल रहा. रिंकू सिंह ने 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए.

आखिरी बॉल पर 1 रन चाहिए था, तब रिंकू ने छक्का जड़ा. हालांकि नो-बॉल होने के कारण छक्का मान्य नहीं हुआ. 

भारतीय टीम की जीत के बाद रिंकू सिंह को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आई. रिंकू ने कहा कि आखिरी ओवर्स को लेकर धोनी की दी गई सलाह उनके काम आई.

रिंकू ने बीसीसीआई से कहा, 'मेरी माही भाई से एक-दो बार बात हुई थी. मैंने उनसे पूछा कि आप लास्ट ओवर में क्या करते हो. उन्होंने मुझे बताया कि आप जितना शांत रहेंगे, उतना फायदा रहेगा. मैं उनकी इस बात को फॉलो करता हूं.'

भारतीय टीम की जीत में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का भी अहम रोल रहा. इस मैच में जहां एक तरफ भारतीय टीम के बाकी गेंदबाज गेंद से महंगे साबित हुए, वहीं मुकेश कुमार ने कंगारू बल्लेबाजों को बांधे रखा.

मुकेश कुमार ने चार ओवरों में महज 29 रन दिए. ऑस्ट्रेलिया पारी के आखिरी ओवर में तो मुकेश ने सिर्फ 5 रन खर्च किए.