हर्षित राणा ने LIVE मैच में ट्रेविस हेड को चिढ़ाया, हुई जमकर 'कहासुनी'

25 NOV 2024

Credit: Getty/BCCI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया.

मुकाबले में भारतीय टीम को 295 रनों से जीत मिली. यह ऑस्ट्रेलिया में भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत रही.

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का विशाल टारगेट मिला था, लेकिन वह 238 रन ही बना सका.

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए, हालांकि वो नाकाफी था.

मैच के चौथे दिन दौरान हर्षित राणा और ट्रेविस हेड के बीच मैदान पर नोकझोंक देखने को मिली.

हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड को चिढ़ाते हुए कहा, 'आप क्वालिटी गेंदबाजी क्यों नहीं खेल पाते हैं.'

इस पर ट्रेविस हेड आगबबूला हो गए. हेड ने कहा, 'मैं पहले ही वर्ल्ड कप 2023 में इस शक्तिशाली बॉलिंग अटैक का सामना कर चुका है.'

हेड ने पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ 137 रन बनाए थे. इसके दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियन बनने में कामयाब रही थी.