25 NOV 2024
Credit: Getty/Star Sports
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया है.
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का पहाड़ सरीखा टारगेट दिया.
भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने शतकीय पारियां खेलीं.
यह मुकाबला तेज गेंदबाज हर्षित राणा के लिए भी काफी खास रहा है. राणा अपना डेब्यू टेस्ट खेलने उतरे.
हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एक मौके पर कप्तान जसप्रीत बुमराह को डीआरएस लेने के लिए भी मनाया.
हर्षित ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की थी, हालांकि मैदान अंपायर ने नॉटआउट करार दिया.
इसके बाद हर्षित राणा स्टम्प माइक पर कहते सुने गए, 'बिल्कुल सामने है भैया. दोनों पैर जोड़ रखे हैं. कसम से बहुत सामने है.'
इस पर विराट कोहली ने कहा कि बहुत सीधा है. हर्षित ने हां में हां मिलाते हुए कहा, 'कसम से बहुत सीधा है.'
इसके बाद बुमराह ने रिव्यू लिया, लेकिन वो बेकार चला गया क्योंकि गेंद स्टम्प को मिस कर रही थी.