23 NOV 2024
Credit: Getty/Star Sports/CA
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी है.
इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी ने अपना टेस्ट डेब्यू किया.
नीतीश रेड्डी ने भारतीय टीम की पहली पारी में शानदार खेल दिखाया और सबसे ज्यादा 41 रन बनाए.
वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 3 विकेट लिए.
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन हर्षित राणा की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क से बहस भी हुई.
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 30वें ओवर में यह वाकया हुआ, जब राणा ने स्टार्क को शॉर्ट पिच गेंदबाजी की.
स्टार्क ने हर्षित राणा से कहा, 'हर्षित, मैं तुमसे ज्यादा तेज गेंदबाजी करता हूं, मेरी याददाश्त बहुत अच्छी है.'
इस पर हर्षित ने भी मुस्कुराते हुए कुछ कहा. हर्षित और स्टार्क आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए साथ-साथ खेले थे.
इस पर हर्षित ने भी मुस्कुराते हुए कुछ कहा. हर्षित और स्टार्क आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए साथ-साथ खेले थे.