6,4,2,6... नीतीश ने लगाई कंगारू गेंदबाज की क्लास, एक ओवर में लूटे इतने रन

6  DEC  2024

Credit: Getty/BCCI/AP/CA

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में जारी है.

पिंक बॉल से खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत की पहली पारी 180 रनों पर सिमट गई.

भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए.

नीतीश रेड्डी ने इस दौरान तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की जमकर खबर ली. पारी के 42 वें ओवर में स्कॉट बोलैंड ने 21 रन खर्च किए. 

उस ओवर की पहली गेंद डॉट रही. फिर नीतीश ने रिवर्स स्कूप के जरिए छक्का जड़ा. वहीं तीसरी गेंद पर नीतीश ने चौका लगाया. 

इसके बाद बोलैंड ने नो-बॉल फेंकी, जिसपर नीतीश दो रन भाग लिए. ओवर की चौथी लीगल गेंद पर नीतीश ने छक्का लगाया. 

बोलैंड ने फिर नो-बॉल फेंकी, जिसपर नीतीश ने एक रन भाग लिए. आखिरी की दो गेंदों पर जसप्रीत बुमराह ने कोई रन नहीं बनाया. 

बोलेंड का ऐसा रहा वो ओवर- 0 6 4 N2 6 N1 0 0

नीतीश रेड्डी आखिरी विकेट के रूप में मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए. नीतीश ने 54 गेंदों की पारी में 3 चौके और इतने ही छक्के लगाए.