22 NOV 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी है.
Credit: Getty/Star Sports
इस मुकाबले में विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. हालांकि कोहली पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके.
किंग कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच थमा बैठे.
कोहली ने फील्डिंग में भी ब्लंडर कर दिया. कोहली ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दूसरी स्लिप में मार्नस लाबुशेन का कैच टपका दिया.
लाबुशेन उस समय खाता भी नहीं खोल पाए थे. हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस जीवनदान का खामियाजा भारत को भुगतना नहीं पड़ा.
मार्नस लाबुशेन 2 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
देखा जाए तो पिछले 5 सालों में विराट कोहली ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा 47 कैच छोड़े हैं.
रोहित शर्मा और केएल राहुल इस मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. दोनों ने ही 21 कैच टपकाए.
पिछले 5 सालों में भारत के लिए ड्रॉप कैच विराट कोहली - 47 रोहित शर्मा- 21 केएल राहुल- 21 मोहम्मद सिराज- 20