23 NOV 2024
Credit: GettY/CA
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी है.
मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए. फिर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रनों पर सिमटी.
इसके बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर भारत की दूसरी पारी में गदर काटा.
दोनों के बीच पहले विकेट के लिए नाबाद 172 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है, जिसके चलते भारत मजबूत स्थिति में है.
दूसरे दिन (23 नवंबर) के खेल के बाद यशस्वी 90 और राहुल 62 रन पर नाबाद हैं. यशस्वी ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया.
यशस्वी जायसवाल एक टेस्ट कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
यशस्वी ने इस साल अब तक टेस्ट क्रिकेट में 34 छक्के लगाए हैं. यशस्वी ने कीवी दिग्गज ब्रैंडन मैक्कुलम को पछाड़ दिया.
ब्रैंडन मैक्कुलम ने साल 2014 में टेस्ट मैचों में कुल 33 छक्के लगाए थे. बेन स्टोक्स, वीरेंद्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट तो यशस्वी से इस मामले में काफी पीछे हैं.
टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के 34 यशस्वी जायसवाल (2024)* 33 ब्रैंडन मैक्कुलम (2014) 26 बेन स्टोक्स (2022) 22 एडम गिलक्रिस्ट (2005) 22 वीरेंद्र सहवाग (2008)