23 NOV 2024
Credit: Getty/Star Sports
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में जारी है.
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रनों पर सिमटी.
इसके बाद दूसरी पारी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई है.
यशस्वी ने इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंदों पर कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए.
भारतीय पारी के 19वें ओवर में स्टार्क और यशस्वी के बीच थोड़ी बहुत नोकझोंक देखने को मिली.
यशस्वी ने स्टार्क से कहा, 'आप तो मेरे खिलाफ काफी स्लो गेंद फेंक रहे हैं. यशस्वी की इस बात पर स्टार्क मुस्कुराने लगते हैं.'
पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.