अश्व‍िन को मिली टीम इंड‍िया में जगह तो इस क्रिकेटर ने उड़ाया चहल-सुंदर का 'मजाक'

22 सितंबर 2023

By: aajtak.in/sports

Credit: GETTy/AFP/AP

मोहाली में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों वनडे सीरीज का पहला मैच  22 स‍ितंबर को हुआ. 

इस मुकाबले में भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 

इस मैच में रव‍िचंद्रन अश्व‍िन, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया में कमबैक किया. 

वहीं मैच में स्क्वॉड में शामिल वॉश‍िंगटन सुंदर को मौका नहीं मिला. अश्व‍िन को उनके ऊपर तरजीह दी गई. 

मैच को देखते हुए वसीम जाफर ने एक मीम्स शेयर किया, जिसमें उन्होंने युजवेंद्र चहल, वॉश‍िंगटन सुंदर और अश्व‍िन का मजाक उड़ाया. 

दरअसल, अक्षर पटेल के इंजर्ड होने के बाद टीम में एक स्प‍िनर की जगह बनती द‍िख रही है. ऐसे में इन तीनों में कॉम्पिटिशन द‍िख रहा है. 

इसी को देखते हुए वसीम जाफर ने यह मीम्स शेयर किया, जो 'अंदाज अपना अपना' के एक सीन से प्रेर‍ित है. 

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में होगा. वहीं 27 सितंबर को राजकोट में तीसरा मैच खेला जाएगा.