'रोहित की जगह राहुल को बनाओ कप्तान', फैन्स की डिमांड, पर ये है असल‍ियत! 

23 सितंबर 2023

By: Krishan Kumar

Credit: GETTy/AFP/AP

भारत ने ऑस्ट्रेल‍िया को 22 स‍ितंबर को  मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में 5 व‍िकेट से श‍िकस्त दी. 

ऑस्ट्रेल‍िया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर्स में 276 रन बनाए, भारत ने यह लक्ष्य 8 गेंद शेष रहते ही हास‍िल कर ल‍िया. 

कप्तान केएल राहुल (58 नाबाद) ने विजयी छक्का जड़ा. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ (71), शुभमन गिल (74) और सूर्यकुमार यादव (50) भी लय में द‍िखे. 

वहीं कई लोगों ने यहां तक कह दिया कि केएल राहुल को कप्तान के तौर पर बहुत कम आंका गया है. कई लोगों ने सच्चा लीडर तक कह दिया. 

वैसे केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 8 वनडे खेले हैं, जिसमें आख‍िरी के 5 मैच टीम इंडिया जीती है.

वहीं न‍ियम‍ित ODI कप्तान रोहित की कप्तानी में भारत ने 33 मैच खेले हैं. इनमें 8 वनडे में हार, 24 में जीत और एक में कोई नतीजा नहीं न‍िकला है. 

रोहित ने बतौर कप्तान 33 मैचों में 54.76 के एवरेज से 1369 रन बनाए हैं, वहीं राहुल ने 8 मैचों में बतौर कप्तान 28.83 के एवरेज जसे 173 रन ही बनाए हैं.

केएल राहुल ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए. वो नंबर 4 और 5 पर जब भी खेलते हैं तो अलग ही टच में द‍िखते हैं. 

इन दोनों नंबर्स पर केएल राहुल ने अब तक 29 मैच खेले हैं और 54.47 के एवरेज से 1144 रन बनाए हैं.