ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम वनडे मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 117 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में मैच जीत लिया.
Photos: ICC/Twitterटीम इंडिया की इस करारी हार के बाद फैन्स आगबबूला हैं और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
Photos: ICC/Twitterफैन्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि क्या टीम इंडिया इस तरह घर में वर्ल्ड कप जीतेगी, अब कई शंकाएं पैदा हो रही हैं.
एक फैन ने मीम पोस्ट करते हुए लिखा कि इस प्रदर्शन को मत देखो, सहा नहीं जाएगा.
वहीं फैन्स ने वर्ल्ड कप से पहले मिचेल स्टार्क के दमदार प्रदर्शन की भी तारीफ की, वह ऑस्ट्रेलिया के हीरो साबित हुए हैं.
बता दें कि भारत की बॉल के हिसाब से वनडे इतिहास में यह सबसे बड़ी हार रही है. ऑस्ट्रेलिया ने 234 बॉल रहते यह मैच जीत लिया.