भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया है.
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया गया.
जसप्रीत बुमराह ने पारिवारिक कारणों से ब्रेक लिया है. बीसीसीआई ने इस बारे में अपडेट दिया.
बीसीसीआई ने X पर लिखा, 'जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए टीम के साथ इंदौर नहीं गए. वह अपने परिवार से मिलने गए हैं और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एक छोटा ब्रेक दिया है.'
ट्वीट में आगे कहा गया, 'दूसरे वनडे के लिए बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को स्क्वॉड में शामिल किया गया. राजकोट में होने वाले आखिरी वनडे के लिए बुमराह टीम से जुड़ेंगे.'
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में पिता बने हैं. बुमराह की वाइफ संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया था.
बुमराह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी. बुमराह ने बेटे का नाम अंगद रखा है.
बुमराह नए मेहमान का स्वागत करने के लिए एशिया कप को छोड़कर भारत लौट आए थे. बुमराह ने नेपाल के खिलाफ मैच में भाग नहीं लिया था.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने 15 मार्च 2021 को संजना गणेशन से शादी की थी. संजना एक टीवी प्रेजेंटर हैं.
संजना ने मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. संजना फेमिना मिस इंडिया में फाइनलिस्ट रही थीं.