कमेंटेटर ईशा ने बुमराह से माफी मांगी, किया था नस्लीय कमेंट, शास्त्री बोले- बहादुर महिला

16 DEC 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में 14 दिसंबर से खेला जा रहा है.

Credit: Getty/X/Fox Cricket/Instagram

इस मुकाबले में एक बड़ा विवाद भी देखने को मिला. इसके केंद्र में इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर ईशा गुहा हैं.

फॉक्स स्पोर्ट्स की कमेंटेटर ईशा गुहा ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी की थी.

ईशा ने बुमराह के लिए 'प्राइमेट' शब्द का इस्तेमाल किया. प्राइमेट का मतलब नरवानर होता है. स्तनधारी प्राणियों के विकास के क्रम में एक दौर प्राइमेट्स का रहा है.

खेल के दूसरे दिन कमेंटेटर ब्रेट ली बुमराह की बॉलिंग को लेकर बात कर रहे थे. तब जवाब में ईशा ने कहा था- वह MVP ((सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी) हैं. मोस्ट वेल्यूएबल प्राइमेट, जसप्रीत बुमराह.

ईशा द्वारा 'प्राइमेट' शब्द के इस्तेमाल ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया क्योंकि प्रशंसकों ने उनकी आलोचना की और इस 39 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी को माफी मांगने के लिए मजबूर किया.

अब ईशा गुहा ने नस्लीय टिप्पणी के लिए जसप्रीत बुमराह से माफी मांगी है. ईशा ने कहा कि वह इस महान गेंदबाज की तरफ करना चाहती थीं, लेकिन उनके मुंह से गलत शब्द निकल आया.

गुहा ने फॉक्स क्रिकेट पर कहा, 'कल कमेंट्री के दौरान मैंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका कई अलग-अलग तरीकों से मतलब निकाला जा सकता है. मैं किसी भी तरह की हुई गलती के लिए माफी मांगना चाहती हूं. जब दूसरों के प्रति सहानुभूति और सम्मान की बात आती है, तो मैंने अपने लिए बहुत ऊंचे मानक तय किए हैं.'

गुहा ने कहा, 'मैं उनकी उपलब्धि की महानता को दर्शाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मैंने गलत शब्द चुन लिया. इसके लिए मैं खेद व्यक्त करती हूं. साउथ एशियन मूल के होने के नाते मुझे उम्मीद है कि लोग समझ सकेंगे कि इसमें कोई अन्य इरादा या दुर्भावना नहीं था.'

उन्होंने कहा, 'यदि आप मेरी पूरी बातों को सुनें तो मेरा आशय भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक की प्रशंसा करना था. मैं उनकी बहुत प्रशंसा करती हूं. मैं समानता की समर्थक हूं और ऐसी इंसान हूं जिसने अपना पूरा करियर खेल में समावेशिता एवं समझ के बारे में सोचने में बिताया है.'

इस दौरान कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने ईशा गुहा को बहादुर महिला बताया. शास्त्री ने कहा- लाइव टीवी पर माफी मांगने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है. लोगों को गलतियां करने का हक है क्योंकि हम सभी इंसान हैं. जब आपके हाथ में माइक होता है, तो कभी-कभी ऐसा हो जाता है.

भारतीय मूल की ईशा गुहा इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर हैं. उनके माता-पिता 1970 में ब्रिटेन चले गए थे. ईशा ने 8 टेस्ट, 83 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड की ओर से खेले.