7 DEC 2024
Credit: Getty/AP/BCCI
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में जारी है.
गुलाबी गेंद से खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी सिर्फ 180 रनों पर सिमटी.
फिर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा. हेड ने 141 गेंद पर 141 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और चार छक्के शामिल रहे.
भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हेड का ये दूसरा शतक रहा. इससे पहले उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में शतकीय पारी (163) खेली थी.
ट्रेविस हेड के नाम एक खास रिकॉर्ड है, उन्होंने जब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा, ऑस्ट्रेलिया की टीम जीती.
हेड ने इससे पहले जो 7 टेस्ट शतक जड़े हैं, उनमें टीम को जीत मिली है. वहीं हेड ने वनडे में भी 6 शतक जड़े हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है.
अब ट्रेविस हेड ने एडिलेड टेस्ट में धमाकेदार शतक जड़कर भारतीय टीम को टेंशन दे दी है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप (2023) के फाइनल में ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा था. वो मुकाबला भी भारतीय टीम हार गई थी.