हर्षित राणा की कंगारू बल्लेबाज से भिड़ंत, सिराज ने भी गुस्से में फेंकी बॉल, VIDEO

6 DEC 2024

Credit: Getty/BCCI/Star Sports

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में जारी है.

इस मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी महज 180 रनों पर सिमटी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन (6 दिसंबर) स्टम्प तक एक विकेट पर 86 रन बनाए.

पहले दिन के खेल के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और भारतीय गेंदबाज हर्षित राणा के बीच भिड़ंत देखने को मिली.

हर्षित ने लाबुशेन को एक तेज गेंद फेंकी, जिसके बाद लाबुशेन ने उनसे कहा- आपने अच्छी गति से गेंद से डाली है. 

हर्षित इस टिप्पणी से खुश नहीं थे और उन्होंने पलटकर कहा, 'आपने वह देखा.' इसके बाद जब लाबुशेन एक रन लेकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर गए तो हर्षित ने कोहनी दिखाई.  

हालांकि अच्छी बात यह रही कि हर्षित-लाबुशेन के बीच टक्कर नहीं हुई. अगर ऐसा होता तो दोनों पर जुर्माना लगाया जा सकता था.

पारी के 25वें ओवर में मोहम्मद सिराज भी अपना आपा खो बैठे. उस ओवर में लाबुशेन अचानक स्टम्प के सामने से हट गए, जबकि सिराज गेंद फेंकने ही वाले थे.

साइट स्क्रीन के पास कुछ व्यवधान पैदा हुआ, जिसके चलते लाबुशेन ने ऐसा किया. सिराज इस वाकये से खुश नहीं दिखे और उन्होंने लाबुशेन की ओर गुस्से में गेंद फेंकी.