16 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सुनाया दुखड़ा... भारतीय पिचों से हो गए परेशान

BCCI and Getty

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से खेलना है. 

BCCI and Getty

यह मुकाबला दिल्ली में होगा, जो पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का होम ग्राउंड है.

BCCI and Getty

सीरीज के पहले मैच में मेहमान कंगारू टीम को पारी और 132 रनों से हार झेलनी पड़ी थी

BCCI and Getty

अब दूसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपना दुखड़ा सुनाया है

BCCI and Getty

कमिंस भारतीय पिचों से काफी परेशान हैं, जो लगभग सभी जगह एक जैसी ही हैं

BCCI and Getty

कमिंस ने कहा- पहले मैच में पिच पर उछाल नहीं था, बॉलिंग टेक्निक में बदलाव करना पड़ा

BCCI and Getty

भारत में लाल और काली मिट्टी की पिचें बनती हैं, जिस पर कमिंस ने बड़ा बयान दिया

BCCI and Getty

कमिंस ने कहा- दिल्ली के स्टेडियम में मिट्टी अलग है, लेकिन पिच एक सी ही लग रही है

BCCI and Getty

कमिंस ने कहा- दिल्ली की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है, बाकी मैच में देखते हैं