7 DEC 2024
Credit: Getty/CA/BCCI/Star
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में जारी है.
मुकाबले के दूसरे दिन (7 दिसंबर) तीसरे अंपायर के फैसले पर बवाल हुआ. पूरा बवाल ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 58वें ओवर में हुआ.
उस ओवर में अश्विन की तीसरी गेंद पर मिचेल मार्श के खिलाफ अपील हुई. हालांकि मैदानी अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया.
भारतीय खिलाड़ी आश्वस्त थे कि गेंद पहले पैड पर टकराई है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस लिया.
तीसरे अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो ने रिप्ले देखने के बाद कहा कि इस बात के निर्णायक साक्ष्य (conclusive evidence) नहीं दिख रहे हैं कि गेंद पहले बैट पर लगी है या पैड पर.
ऐसे में मैदानी अंपायर का फैसला कायम रहा और मिचेल मार्श आउट होने से बच गए. ऐसा प्रतीत हुआ कि गेंद पहले पैड पर लगी और स्टम्प को हिट करती.
अंपायर के फैसले से विराट कोहली काफी नाराज दिखे. कोहली ने मैदानी अंपायर से पूछा कि पर्थ में भी ऐसा ही था, केएल को लेकर भी तब 2 स्पाइक्स थे अल्ट्रा-एज पर.
पर्थ टेस्ट में भारत की पहली पारी में मैदानी अंपायर के नॉटआउट के फैसले को पलट दिया गया था. जबकि वहां भी निर्णायक साक्ष्य नहीं थे.