8 DEC 2024
Credit: Getty/Star Sports/CA
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी.
ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ट्रेविस हेड रहे, जिन्होंने शानदार 140 रन बनाए. हेड को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
इस मुकाबले के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रेविस हेड को सिराज ने बोल्ड आउट किया. हेड का विकेट लेने के बाद सिराज का जश्न देखने लायक था.
सिराज ने ट्रेविस हेड को गुस्से में आंखें दिखाई और उनको पवेलियन लौटने का इशारा किया. ट्रेविस हेड ने भी सिराज से कुछ कहा.
अब इस पूरे मामले मोहम्मद सिराज का भी बयान सामने आया है. सिराज के मुताबिक हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा वो सच नहीं है.
सिराज ने स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह के साथ बातचीत में कहा, 'मुझे उसको बॉलिंग करने में मजा आ रहा था. बहुत अच्छा बैटल चल रहा था. जब अच्छी गेंद पर भी छक्का लगता है तो अंदर से अलग जुनून आता है. उसको बोल्ड करने के बाद मैंने सिर्फ सेलिब्रेशन किया, मैंने कुछ बोला नहीं. लेकिन उसने जवाब दिया.'
सिराज ने कहा, 'उसने PC में जो बातें कहीं वो झूठ है. ये झूठ है कि उसने मुझे well bowled (अच्छी बॉलिंग) कहा. उसने कहा कि तुमलोग अपने आप को ऐसा देखते हो. हमलोग हर किसी का सम्मान करते हैं. उसका जो तरीका था, वो अच्छा नहीं था.'
देखें वीडियो
ट्रेविस हेड ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा था कि उन्होंने सिराज को सिर्फ Well Bowled कहा था. हेड ने ये भी कहा था कि वो मैं इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहते.