सिराज ने एडिलेड में किया ऐसा सेलिब्रेशन... फैन्स को याद आए वेंकटेश प्रसाद

7 DEC 2024

Credit: Getty/BCCI/AP/CA/Star

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में जारी है.

इस मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में 180 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमटी.

भारत की ओर से पहली पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट लिए.

सिराज ने इस दौरान ट्रेविस हेड को भी चलता किया, जिन्होंने 140 रनों की पारी खेली खेली.

स‍िराज ने विकेट लेने के बाद ट्रेव‍िस हेड को आंखें दिखाई और उन्हें उंगली दिखाते हुए पवेल‍ियन जाने का इशारा किया. 

मोहम्मद सिराज ने ज‍िस तरह से जश्न मनाया, उसने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की याद दिला दी.

देखें वीडियो

1996 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में वेंकटेश प्रसाद ने पाकिस्तानी बल्लेबाज आमिर सोहेल को आउट करने के बाद कुछ ऐसा ही किया था.

तब वेंकटेश प्रसाद ने सोहेल को पवेल‍ियन की ओर जाने का इशारा किया. सेंड ऑफ' का वह तरीका उन्हें मशहूर कर गया.

देखें वीडियो

वेंकटेश प्रसाद ने भारत के लिए कुल 161 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 196 विकेट हासिल किए. 

वहीं 33 टेस्ट मैच में उनके नाम पर 96 विकेट दर्ज हैं. वेंकटेश प्रसाद ने ओडीआई में एक बार जबकि टेस्ट क्रिकेट में सात बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए.