8 DEC 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में जारी है.
Credit: Getty/CA/BCCI/Star Sports
इस मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी 180 रनों पर सिमट गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रेविस हेड ने तूफानी शतक जड़ा. हेड ने 141 गेंद पर 141 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और चार छक्के शामिल रहे.
ट्रेविस हेड को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड आउट किया. हेड का विकेट लेने के बाद सिराज का जश्न देखने लायक था.
सिराज ने ट्रेविस हेड को गुस्से में आंखें दिखाई और उनको पवेलियन लौटने का इशारा किया. ट्रेविस हेड ने भी सिराज से कुछ कहा. इस दौरान एडिलेड ओवल में तनातनी दिखी.
अब पूरे मामले पर ट्रेविस हेड ने चुप्पी तोड़ी है. हेड ने कहा कि सिराज ने इस मामले को गलत तरीके से लिया. हेड ने कहा कि वो इस तरह का खेल खेलना पसंद नहीं करते.
हेड ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा, 'मैंने उनसे मजाक में कहा था कि उन्होंने अच्छी गेंद डाली, लेकिन उन्होंने मुझे बाहर जाने का इशारा किया. मैं इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहता. जिस तरह से मैं खेलता हूं उसके कारण एक बेहतर रिएक्शन की उम्मीद कर सकता था.'
हेड ने आगे कहा, 'जिस तरह मुकाबले की स्थिति थी, उस दौरान मैं ऐसी प्रतिक्रिया देखकर आश्चर्यचकित था. इस मामले ने तूल पकड़ लिया. इसलिए मैंने जो रिएक्शन दिया उसके लिए निराश हूं. लेकिन मैं अपना पक्ष भी रखना चाहूंगा.'
हेड कहते हैं, 'मैं इस तरह का खेल खेलना पसंद नहीं करता और मुझे लगता है कि मेरे टीम के साथी भी यही सोच रखते हैं. इसलिए मैं वैसा होते देखता हूं तो स्वाभाविक है कि मैं भी रिएक्ट करूंगा और मैंने वैसा किया भी.'