This is a paragraph (p)
दिल्ली टेस्ट में विराट कोहली के विकेट को लेकर बवाल मचा हुआ है. विराट कोहली को आउट देने के बाद अंपायर नितिन मेनन पर फैन्स भड़क गए हैं.
PIC: TwitterThis is a paragraph (p)
नितिन ने ही विराट को आउट दिया था. देखा जाए तो नितिन मेनन पहले भी विराट को विवादास्पद तरीके से आउट देकर फैन्स के निशाने पर आ चुके हैं.
This is a paragraph (p)
इंदौर के रहने वाले नितिन मेनन को साल 2020 में आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल किया गया था.
This is a paragraph (p)
वह एस. वेंकटराघवन और एस. रवि के बाद एलीट पैनल में शामिल होने वाले महज तीसरे भारतीय हैं.
This is a paragraph (p)
मेनन अंपायर बनने से पहले एक फर्स्ट क्लास क्रिकेटर थे और उन्होंने एमपी के लिए दो मैच खेले.
This is a paragraph (p)
39 साल के नितिन मेनन के नाम पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ सात रन दर्ज हैं.
This is a paragraph (p)
नितिन मेनन आईपीएल में कई मौके पर ऐसे फैसले दे चुके हैं जो टीमों को रास नहीं आए.