5 DEC 2024
Credit: Getty/BCCI
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है.
ये मुकाबला पिंक बॉल (डे-नाइट) से होना है. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.
इस मुकाबले के लिए मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की एंट्री हुई है. बोलैंड ने चोटिल जोश हेजलवुड की जगह ली है.
बोलैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम पर 35 विकेट दर्ज हैं.
35 वर्षीय बोलैंड पिछले साल भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी प्लेइंग-11 का हिस्सा थे.
उस मुकाबले में उन्होंने पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
अब एडिलेड टेस्ट में बोलैंड से भारतीय बल्लेबाजों को सावधान होगा. बोलैंड पिंक बॉल से घातक साबित हो सकते हैं.
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.