मैक्सवेल ने किया करिश्मा... एक हाथ से लपका अजीब कैच, रोहित-अंपायर भी चौंके

28 सितंबर 2023

Credit: GETTy/Social MEDIA

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल छाए रहे.

मैक्सवेल ने टॉप-चार भारतीय बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को आउट किया.

इस दौरान मैक्सवेल ने अपनी ही गेंद पर रोहित शर्मा का जो कैच पकड़ा, वो काफी हैरान करने वाला था.

रोहित ने एक तेजतर्रार शॉट लगाया जिसपर मैक्सवेल खुद को चोटिल होने से बचाने की कोशिश कर रहे थे. इसी कोशिश में उन्होंने अपना हाथ आगे किया, जिसमें गेंद समा गई.

रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ ही अंपायर भी इस कैच को देखकर हैरान थे. खुद मैक्सवेल को विश्वास नहीं हो पा रहा था कि उन्होंने कैच कैसे पकड़ लिया.

राजकोट वनडे में हार के बावजूद भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रही.

दोनों टीमें अब वर्ल्ड कप में भी आमने-सामने होने वाली हैं. वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 8 अक्टूबर को चेपॉक में खेला जाएगा.