22 March 2023
By: Aajtak Sports
ये गलतियां आज नहीं दोहराना चाहेगी टीम इंडिया, सीरीज हारने का खतरा सामने
Getty and Social Media
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज का आखिरी मैच आज (22 मार्च) चेन्नई में होगा.
Getty and Social Media
ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. तीसरा वनडे जीतने वाली टीम सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी.
Getty and Social Media
भारतीय टीम को सीरीज जीतना है, तो उसे चेन्नई मैच में अपनी गलतियां नहीं दोहरानी होंगी
Getty and Social Media
पहली गलती टॉप ऑर्डर का रन नहीं बनाना है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को जलवा दिखाना होगा.
Getty and Social Media
सूर्यकुमार यादव लगातार दो मैचों में पहली बॉल पर आउट हुए हैं. अब तीसरे मैच में सूर्या को चमक बिखरनी ही होगी
Getty and Social Media
टीम में विराट कोहली सबसे अनुभवी प्लेयर हैं और अब उन्हें ही इस अहम मैच में भारतीय पारी संभालनी होगी
Getty and Social Media
सीरीज में उपकप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर परफॉर्म करना होगा. मिडिल ऑर्डर में मजबूती देनी होगी.
Getty and Social Media
चेन्नई की धीमी पिच पर स्पिनर्स को ही पूरा दारोमदार संभालना होगा. जडेजा, अक्षर के साथ कुलदीप को मोर्चा संभालना होगा.
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
'इससे अच्छा संन्यास ले लूं...', चैम्पियंस ट्रॉफी से गायब रहे बुमराह ने क्यों कही ये बात
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO