26 DEC 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में जारी है.
Credit: Getty/CA/BCCI
इस मुकाबले का पहला दिन (26 दिसंबर) एक्शन से भरपूर रहा. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास ने डेब्यू पारी में कमाल दिखाया और 60 रन बनाए.
वहीं जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कमाल किया और 9 रनों के अंदर तीन विकेट निकालकर भारत की वापसी कराई.
मुकाबले के पहले दिन दर्शकों ने ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न को भी श्रद्धांजलि दी.
स्थानीय समयानुसार जब दोपहर के 3 बजकर 50 मिनट हुए, तो खेल को एक मिनट के लिए रोक दिया गया. इस दौरान दर्शकों ने फ्लॉपी हैट उतारकर वॉर्न को याद किया.
वॉर्न की एक वीडियो क्लिप बड़ी स्क्रीन पर दिखाई गई, जिसे देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं.
बता दें कि शेन वॉर्न का टेस्ट कैप नंबर 350 था, ऐसे में उन्हें 3.50 पर फैन्स ने याद किया.
शेन वॉर्न के बच्चे भी 26 दिसंबर को एमसीजी में मौजूद थे, जिन्होंने अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देने की शुरुआत की.
फ्लॉपी हैट (टोपी) उतारने की परंपरा 2022 में एमसीजी में बॉक्सिंग-डे टेस्ट से शुरू हुई और तब से जारी है. वॉर्न फ्लॉपी हैट पहनकर मैदान पर उतरते थे, जो उनकी प्रतिस्पर्धी शैली की पहचान थी.
शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 25.41 की औसत से 708 विकेट चटकाए. वह श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.