09 March 2023
By: Aajtak Sports
मोदी ने रोहित को दी स्पेशल कैप, अहमदाबाद टेस्ट से पहले रंगारंग कार्यक्रम, VIDEO
Photo/Video: Social Media
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में जारी है.
Photo/Video: Social Media
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.
Photo/Video: Social Media
मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज भी स्टेडियम पहुंचे थे.
Photo/Video: Social Media
मोदी-एंथनी ने स्पेशल रथ (गोल्फ कार्ट) पर बैठकर स्टेडियम का चक्कर लगाते हुए अभिवादन किया.
Photo/Video: Social Media
मोदी-एंथनी ने अपने-अपने देश की टीम के कप्तानों रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी.
Photo/Video: Social Media
इस दौरान मोदी, एंथनी, स्मिथ और रोहित चारों ने एकदूसरे का हाथ पकड़ा और जमकर हवा में लहराया.
Photo/Video: Social Media
स्टेडियम में एक रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ. लेडी सिंगर ने गुजराती गाना गाया और शानदार डांस भी हुआ
Photo/Video: Social Media
मोदी और एंथनी करीब 45 मिनट का खेल देखने के बाद दोनों ही दिग्गज नेता स्टेडियम से निकल गए.