बुमराह ने उतारी कोंस्टास की नकल, MCG में आउट करने के बाद ऐसे क्यों कर डाला

29 DEC 2024

Credit: CA/Getty

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है. 

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास ने अपना डेब्यू किया था. कोंस्टास ने पहली पारी में 60 रन बनाए थे.

19 साल के कोंस्टास ने इस दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कुछ रैम्प शॉट्स खेले. कुल मिलाकर कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ 34 रन बटोरे थे.

हालांकि दूसरी पारी में बुमराह ने कोंस्टास से बदला ले लिया. बुमराह ने एक बेहतरीन गेंद पर कोंस्टास का मिडिल स्टम्प उड़ा दिया.

कोंस्टास को बोल्ड करने के बाद बुमराह ने उन्हीं की नकल उतारी. बुमराह ने हाथ उठाकर फैन्स को चीयर करने के लिए कहा.

देखें वीडियो

बता दें कि भारतीय पारी में कोस्टास जब आउटफील्ड पर खड़े थे, तो वो हाथ उठाकर फैन्स को सपोर्ट करने के लिए कह रहे थे.

अब जसप्रीत बुमराह ने भी कोंस्टास को आउट करने के बाद उन्हीं की तर्ज पर वैसे ही हाथ उठाए.