26 DEC 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी.
Credit: Star Sports/CA/Getty/BCCI
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की.
पहला विकेट सैम कोंस्टास के रूप में गिरा, जो 60 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
ख्वाजा हालांकि क्रीज पर डटे रहे और मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की.
जब भारतीय टीम दूसरे विकेट के लिए तरस रही थी, तो मोहम्मद सिराज ने 'टोटका' कर दिया.
43 ओवर में दूसरी गेंद के बाद सिराज ने स्ट्राइकर एंड के स्टम्प पर रखी दोनों गिल्लियों को आपस में बदल दिया.
सिराज का ये 'टोटका' काम कर गया. 45वें ओवर की पहली ही गेंद पर बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को चलता कर दिया.
उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे.