भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अहमदाबाद में होना है.
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, ऐसे में यह मैच खास है.
खास बात यह है कि इस मैच को देखने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री स्टेडियम में मौजूद होंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज टेस्ट मैच के पहले दिन मौजूद रहेंगे.
दोनों ही नेता मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान में हिस्सा ले सकते हैं और कुछ देर मैच देख सकते हैं.
टीम इंडिया अभी सीरीज़ में 2-1 से आगे चल रही है, लेकिन इंदौर टेस्ट में कंगारू टीम की जीत से माहौल बदला है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को अहमदाबाद टेस्ट में जीत जरूरी है.