दीपक चाहर पांचवें टी20 से क्यों हुए बाहर? कप्तान सूर्या ने बताई वजह

3 DEC 2023

Credit: Getty Images

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया.

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. दीपक टीम इंडिया को छोड़कर अपने घर लौट गए थे.

दीपक चाहर को लेकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच से पहले बड़ा अपडेट दिया.

सूर्या ने टॉस के समय कहा, 'दीपक चाहर की जगह अर्शदीप प्लेइंग-11 में आए हैं. दीपक मेडिकल इमरजेंसी के कारण घर वापस लौट गए हैं.'

दीपक चाहर ने चोटिल होने के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी की थी. रायपुर में खेला गया मैच उनका टी20 प्रारूप में भारत की तरफ से पिछले साल अक्टूबर के बाद पहला मैच था.

उस मैच में दीपक चाहर ने चार ओवर में 44 रन देकर दो विकेट लिए थे. चाहर ने मैथ्यू शॉर्ट और टिम डेविड को आउट किया था.

31 साल के दीपक चाहर ने भारत के लिए 13 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. चाहर ने वनडे में 16 और टी20 इंटरनेशनल में 31 विकेट लिए हैं.