भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
PIC: Gettyखेल के पहले दिन भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा की फिरकी का जादू देखने को मिला.
जडेजा ने अपनी शानदार गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर दिया.
बोल्ड होने के बाद स्मिथ ने गुस्से में बैट को जमीन पर मारा. स्मिथ ने 38 रनों की पारी खेली.
बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने सातवीं बार टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ को आउट किया है.
खास बात यह है कि इस दौरान चार मौके पर तो स्टीव स्मिथ बोल्ड हुए हैं.
पहली बार ऐसा हुआ है कि स्मिथ लगातार छह पारियों में एक भी 50 प्लस स्कोर नहीं कर पाए.