ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पहली पारी 571 रनों पर समाप्त हुई.
PIC: Gettyखास बात यह है कि भारत की पहली पारी में श्रेयस अय्यर बैटिंग करने नहीं उतरे. बीसीसीआई ने इसे लेकर अपडेट भी दिया.
बीसीसीआई ने कहा, 'श्रेयस अय्यर ने तीसरे दिन के खेल के बाद अपनी पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की.'
बीसीसीआई ने बताया कि श्रेयस को स्कैन के लिए ले जाया गया है और वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के चलते अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में होना है.
श्रेयस अय्यर को इंजरी के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से भी बाहर होना पड़ा था.