ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में 41 रनों की पारी खेली.
इस पारी के दौरान वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप में अपने हजार रन भी पूरे कर लिए.
36 वर्षीय वॉर्नर वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज हैं.
वॉर्नर ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर (भारत) और एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) को पीछे छोड़ दिया.
सचिन और डिविलियर्स ने 20-20 पारियों में हजार रन पूरे किए थे, वहीं वॉर्नर ने 19 पारियां लीं.
डेविड वॉर्नर का भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल काफी दमदार रिकॉर्ड रहा है.
वॉर्नर ने भारत के खिलाफ 26 वनजे मैचों में 50.62 के एवरेज से 1215 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक लगाए.