अश्विन के खौफ से राइट हैंडर बने वॉर्नर, फिर भारतीय गेंदबाज ने यूं लिया बदला

25 सितंबर 2023

Credit: GETTy/Social MEDIA

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में डीएलएस नियम के तहत 99 रनों से शानदार जीत हासिल की.

इंदौर में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने 53 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा.

वैसे वॉर्नर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ दाएं हाथ से बल्लेबाजी की.

वॉर्नर ने एलबीडब्ल्यू होने से बचने के लिए ये रणनीति अपनाई. उन्होंने 13वें ओवर नें अश्विन के खिलाफ एक चौका भी लगाया.

हालांकि अश्विन भी कहां हार मानने वाले थे. अश्विन ने 15वें ओवर में वॉर्नर को एलबीडब्ल्यू कर दिया.

मुकाबले में भारत ने पांच विकेट पर 399 रनों का स्कोर खड़ा किया था. श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली.

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है.