16 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

दिल्ली में भी बजेगा भारत का डंका...  10 साल पुरानी हार नहीं भूले होंगे कंगारू

BCCI and Getty

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से खेलना है. 

BCCI and Getty

यह मुकाबला दिल्ली में होगा, जो पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का होम ग्राउंड है.

BCCI and Getty

अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले टेस्ट को लेकर भारतीय टीम ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी

BCCI and Getty

इससे पहले इसी मैदान पर 10 साल पहले यानी मार्च 2013 में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया भिड़े थे

BCCI and Getty

वह टेस्ट मैच 3 दिन में खत्म हो गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी

BCCI and Getty

उस टेस्ट में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का कहर कंगारू टीम पर टूटा था

BCCI and Getty

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाले उस टेस्ट के हीरो अश्विन-जडेजा ने 7-7 विकेट लिए थे

BCCI and Getty

चेतेश्वर पुजारा ने दोनों पारियों में फिफ्टी जमाई थी, इस बार वह अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे

BCCI and Getty

इस बार भी यह तीनों प्लेयर खेल रहे हैं, ऐसे में तीन दिन में जीत की फिर उम्मीद रहेगी

BCCI and Getty

दिल्ली में इंडिया से अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 में से एक ही टेस्ट मैच जीत सकी है