4 NOV 2024
Credit: Getty/BCCI
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा.
अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है.
टीम के ऐलान से पहले चयन समिति की बैठक में हेड कोच गौतम गंभीर भी शामिल हुए थे. एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
बीसीसीआई के नियमानुसार हेड कोच को चयन समिति की बैठक का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं होती है.
मगर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए गंभीर की खातिर इस नियम को ताक पर रखा गया. गंभीर को वह छूट दी गई, जो रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ को भी नहीं थी.
BCCI के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'दौरे की गंभीरता को देखते हुए हेड कोच को इसमें शामिल होने की अनुमति दी गई थी.'
AUS के खिलाफ भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
ट्रैवलिंग रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025) 22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ 6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी