'चहल ने लड़ाई की होगी...', भज्जी ने टीम इंडिया के चयन पर उठाए सवाल

19 सितंबर 2023

फोटो: GETTY IMages

वनडे वर्ल्ड कप से पहले अक्षर पटेल की चोट ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है. अक्षर पटेल यदि फिट नहीं हो पाते हैं तो अश्विन या सुंदर में से किसी एक खिलाड़ी को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है.

अश्विन और सुंदर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है, ताकि दोनों को मैच प्रैक्टिस मिल पाए.

अब टीम इंडिया के सेलेक्शन पर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने सवाल खड़े किए हैं. भज्जी ने लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल के टीम में नहीं चुने जाने पर निराशा व्यक्त की है.

भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'चहल को मौका नहीं दिया गया, जो मेरी समझ से परे है. या तो उनकी किसी से लड़ाई हुई या किसी को कुछ बोल दिया है, मुझे नहीं पता. सिर्फ और सिर्फ स्किल की बात करें तो उनका नाम टीम में होना चाहिए था.'

भज्जी कहते हैं, 'पहले सुंदर को बुलाया गया, जो मूल रूप से एशिया कप टीम में नहीं थे. उसके बाद इस सीरीज के लिए अश्विन को चुना गया. इससे पता चलता है कि कहीं न कहीं टीम इंडिया ऑफ-स्पिनर की तलाश कर रही है.'

भज्जी ने कहा, 'इस गलती का एहसास हो गया कि वर्ल्ड कप के लिए ऑफ या लेग स्पिनर को नहीं चुना गया. तीन स्पिनर तो आप कभी नहीं खिलाएंगे. जडेजा तो खेलेंगे ही और कुलदीप की जगह कोई लेगा नहीं. एक गलती को सुधारने के लिए आप दूसरी गलती कर रहे.'

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर, दूसरा वनडे 24 सितंबर और तीसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा.