भारत का WTC फाइनल जीतना तय! जानें कैसे? पूरा समीकरण

Aajtak.in/Sports

7  June 2023

Credit: BCCI, ICC, Social Media

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप 2023  (WTC Final 2023 ) का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल मैदान में आज (7 जून) से होगा.

भारत को 2021 में WTC के ख‍िताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार मिली थी.

आज रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के सामने पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम होगी.

वैसे, टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ हालिया रिकॉर्ड काफी मजबूत है. हमारी टीम ने लगातार कंगारुओं को पटखनी दी है.  

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ पिछली चार टेस्ट सीरीज (2 घर में और 2 बाहर) सभी 2-1 के अंतर से जीती हैं.

ऐसे में हाल‍िया रिकॉर्ड टीम इंडिया के पक्ष में जाता हुआ दिख रहा है. सारे समीकरण पहले की तरह रहे तो टीम इंडिया कंगारुओं को धूल चटा देगी.

ओवल में ऑस्ट्रेलिया (0.411) और भारत (0.400) का जीत-हार का अनुपात लगभग समान है. ऑस्ट्रेलिया ने यहां 38 टेस्ट में से सात जीते और 17 हारे हैं.

वहीं टीम इंडिया ने यहां 14 में से दो मैच जीते और पांच हारे हैं. ऐसे में इस रिकॉर्ड को टीम सुधार सकती है. वहीं WTC जीतने का भी मौका है. 

वहीं दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 106 मैच हुए हैं. इनमें भारत को 32 में जीत मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 44 बार विजयी रहा है. 29 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं. 1 टाई रहा है.

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बनने से 21 रन पीछे हैं.

सचिन तेंदुलकर (3630), वीवीएस लक्ष्मण (2434), राहुल द्रविड़ (2143) और चेतेश्वर पुजारा (2033) अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया है. 

ओवल में तीन टेस्ट में, स्टीवन स्मिथ ने 97.75 की औसत से 391 रन बनाए हैं, इनमें पांच पारियों में दो शतक और एक 80 रन शामिल हैं.