9 DEC 2024
Credit: BCCI/Gtty/Star Sports/CA
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया.
गुलाबी गेंद से खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी.
ऑस्ट्रेलिया की जीत में ट्रेविस हेड का अहम रोल रहा, जिन्होंने 140 रन बनाए. हेड को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
इस मुकाबले के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच नोकझोंक देखने को मिली.
ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद सिराज ने उन्हें गुस्से में आंखें दिखाई और पवेलियन लौटने का इशारा किया.
हेड ने भी पवेलियन लौटते समय सिराज से कुछ कहा. हेड में बाद में सफाई दी कि उन्होंने सिराज को सिर्फ Well Bowled (अच्छी गेंदबाजी) कहा था.
देखें वीडियो
फिर इस वाकये को लेकर मोहम्मद सिराज का भी बयान सामने आया था. सिराज ने हेड को झूठा करार दिया था.
देखें वीडियो
एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी के दौरान सिराज और हेड के बीच फिर कुछ बातचीत हुई.
देखें वीडियो
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब इस पूरे मामले पर आईसीसी दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए बुला सकती है.
इस बात की संभावना है कि सिराज और हेड पर जुर्माना लगाया जाएगा. यानी उनकी मैच फीस कट सकती है.
हालांकि सिराज और हेड पर बैन लगने की संभावना नहीं है. यानी दोनों खिलाड़ी ब्रिस्बेन टेस्ट में भाग ले सकेंगे, जो 14 दिसंबर से शुरू होगा.