भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से इंदौर में सीरीज़ का तीसरा टेस्ट शुरू हो रहा है.
टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी मुश्किल है कि प्लेइंग-11 में केएल राहुल और शुभमन गिल में से किसे मौका मिलेगा.
केएल राहुल लंबे वक्त से फॉर्म में नहीं चल रहे हैं और उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
इस बीच इंदौर में चल रहे प्रैक्टिस सेशन से तस्वीर सामने आई है जहां रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं.
तस्वीर को देखकर फैन्स कयास लगा रहे हैं कि इंदौर टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही ओपनिंग करेंगे.
हालांकि, अभी टीम मैनेजमेंट की ओर से कुछ भी साफ नहीं किया गया है. एक तस्वीर में गिल और राहुल भी साथ बैटिंग करते हुए देखे गए.