भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच इस चैनल पर दिखेगा FREE, जानें सब कुछ

Aajtak.in/Sports

7  June 2023

Credit: BCCI, ICC, Social Media

भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में आज (7) जून को पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करेगी.

यह मैच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा. जहां भारत पहली बार यह ट्रॉफी जीतने की कोश‍िश करेगा.

भारत साल 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सका है. ऐसे में यह रोहित एंड कंपनी के सामने बड़ा चैलेंज होगा.

2021 में भी टीम इंडिया WTC फाइनल में पहुंची थी, पर न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था.

WTC फाइनल मैच  दोपहर तीन बजे (भारतीय समयानुसार) से होगा. टॉस दोपहर ढाई बजे होगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

मैच Disney+ Hotstar पर भी लाइव स्ट्रीम होगा. वहीं DD Sports पर यह मुकाबला पूरी तरह से फ्री में देखने को मिलेगा.

ICC की ऐप और भी मैच से जुड़ी झलकियां देखने को मिलेगी. aajtak.in पर मैच का अपडेट लगातार देखने को मिलेगा.

टीम इंडिया ने ओवल में 14 में से दो मैच जीते और पांच हारे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने यहां 38 टेस्ट में से सात मैच जीते हैं और 17 हारे हैं.

वहीं दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 106 मैच हुए हैं. इनमें भारत को 32 में जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया 44 बार विजयी रहा है. 29 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं. 1 टाई रहा है.