नागपुर टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए.
PIC: BCCIजडेजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह उंगलियों में कोई Ointment लगा रहे हैं.
अब सवाल ये उठता है कि रवींद्र जडेजा ने अपनी फिंगर्स पर क्रीम क्यों लगाई थी.
जडेजा लंबे समय बाद मैदान पर लौटे थे ऐसे में उन्हें ग्रिप बनाने में शायद मुश्किल आ रही होगी.
क्रीम लगाने के चलते गेंदबाजों को अपने हाथों की नमी बनाए रखने में भी मदद मिलती है.
कुछ बल्लेबाज भी नमी बनाए रखने के लिए ओवरों के बीच ग्रिपिंग क्रीम का इस्तेमाल करते हैं.
आईसीसी की ओर से क्रीम लगाने की पूरी तरह अनुमति है, ऐसे में जडेजा नियमानुसार सही थे.