भारत ने नागपुर में हुए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया.
टेस्ट मैच शुरू होने से पहले नागपुर की पिच को लेकर काफी विवाद हुआ था.
मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने इस विवाद पर बात की.
रोहित शर्मा ने कहा कि आप टीम मीटिंग में पिच नहीं स्किल पर बात करते हैं.
रोहित बोले कि पिच नहीं आपकी स्किल मैटर करती है, क्योंकि दोनों टीमों के लिए पिच यही थी.
रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि सोशल मीडिया पर पिच का ही हल्ला है, क्या दोनों बल्लेबाज अलग जगह खेल रहे थे.
बता दें कि टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा लगातार पिच से छेड़छाड़ का आरोप लगाया जा रहा था.