एशिया कप में जीत के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में होना है.
वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. ऐसे में केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे.
इस वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क या डिज्नी हॉटस्टार पर नहीं होगा. इसकी स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर भी नहीं होगी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबलों का टीवी पर प्रसारण Sports 18 नेटवर्क करेगा. वहीं मोबाइल और डेस्कटॉप यूजर्स जियो सिनेमा के जरिए मुकाबलों का आनंद ले पाएंगे.
इसके अलावा डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर, दूसरा वनडे 24 सितंबर और तीसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा.
सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे. मैच में टॉस दोपहर 1 बजे होगा.