रोहित ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

8 OCT 2023

Credit: Getty Images

भारतीय टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला.

इस मुकाबले में उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया.

रोहित शर्मा अब वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं.

रोहित शर्मा ने इस मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया.

अजरुद्दीन ने साल 1999 के वनडे वर्ल्ड कप में 36 साल और 124 दिन की उम्र में कप्तानी की थी.

वहीं रोहित ने 36 साल और 161 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है.

भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 150वां वनडे मुकाबला था. भारत ने सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले (167) श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं.