महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत की जंग ऑस्ट्रेलिया से हुई.
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बॉलिंग की और ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन शुरुआत हुई.
भारत को इस मैच में पहला विकेट राधा यादव ने एलिसा हिली के रूप में दिलाया.
8वें ओवर की तीसरी बॉल पर बॉल बाहर की ओर टर्न हुई और एलिसा हिली उसे समझ नहीं पाईं.
क्रीज़ से बाहर आने का उन्हें घाटा हुआ और एलिसा हिली को ऋचा घोष ने स्टम्प आउट कर दिया.
एलिसा हिली ने 26 बॉल में 25 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 3 चौके भी लगाए और अपनी टीम को बेहतर शुरुआत दिलवाई.